Popular Posts

Tuesday, May 22, 2018

Romantic shayri

रात को रात का तोफा नहीं देते,
दिल को जजबात का तोफा नहीं देते,
देने को तो हम आप को चाँद भी दे दे,
मगर चाँद को चाँद का तोफा नहीं देते.

Monday, May 7, 2018

पानी को बर्फ में, बदलने में वक्त लगता है ढले हुए सूरज को, निकलने में वक्त लगता हैl
थोड़ा धीरज रख, थोड़ा और जोर लगाता रह  किस्मत के जंग लगे दरवाजे को, खुलने में वक्त लगता हैl कुछ देर रुकने के बाद, फिर से चल पड़ना दोस्त  हर ठोकर के बाद, संभलने में वक्त लगता है !! बिखरेगी फिर वही चमक, तेरे वजूद से तू महसूस करना  टूटे हुए मन को, संवरने में थोड़ा वक्त लगता है !! जो तूने कहा, कर दिखायेगा रख यकीन  गरजे जब बादल, तो बरसने में वक्त लगता हैl

Saturday, May 5, 2018

Gareebi





भूख ने निचोड़ कर रख दिया है जिन्हें,
उनके तो हालात ना पूछो तो अच्छा है,
मज़बूरी में जिनकी लाज लगी दांव पर,
क्या लाई सौगात ना पूछो तो अच्छा है.🙇🙇